पास-पड़ोस

मप्र: महापौर के 11 पद आरक्षित

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस क्रम में राज्य के 16 नगर निगमों में से पांच निगमों को छोड़कर बाकी 11 निगमों के महापौर पद आरक्षित कर दिए गए हैं. राजधानी के रवींद्र भवन में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम के महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी है. प्रारंभिक चरण में राज्य के 16 नगर निगमों के महापौर पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

राजधानी भोपाल, कटनी, खंडवा, देवास और ग्वालियर नगर निगमों के महापौर पद अनारक्षित रहेंगे.

वहीं अनुसूचित जाति के लिए मुरैना व उज्जैन-महिला, अनुसूचित जनजाति के लिए सिंगरौली, महिला-सामान्य के लिए रतलाम, जबलपुर, रीवां व सतना, पिछड़ा वर्ग के लिए सागर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा-महिला, इंदौर-महिला के महापौर के पद आरक्षित किए गए हैं.

error: Content is protected !!