कलारचना

maggi: अमिताभ कानून को सहयोग करेंगे

मुंबई | समाचार डेस्क: महानायक अमिताभ बच्चन ने साफ कर दिया है कि मैगी का विज्ञापन करना उन्होंने दो साल पहले बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कानून जांच करना चाहती है तो वे पूरा सहयोग देंगे. उल्लेखनीय है कि मैगी में शीशे की मात्रा सत्रह गुना ज्यादा पाई गई है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैगी मामले में उन्हें अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है, फिर भी वह कानूनी कार्यवाहियों में पूरा सहयोग करेंगे. महानायक ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले ही मैगी का प्रचार करना छोड़ दिया था.

अमिताभ बच्चन मैगी के ब्रांड एंबेस्डर रह चुके हैं, और इस बावत बिहार की एक अदालत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

72 वर्षीय अमिताभ ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. जैसे ही मुझे मिलेगा, मैं उसे अपने वकीलों के समक्ष रखूंगा. हम कानून के साथ पूरा सहयोग करेंगे.”

उन्होंने कहा, “मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैंने मैगी का विज्ञापन करना दो साल पहले ही बंद कर दिया था. मैं अब इसका विज्ञापन नहीं करता. मैं अब इस उत्पाद के साथ नहीं जुड़ा हूं.”

मैगी का विज्ञापन करने के कारण अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियां- माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा भी कानूनी पचड़े में पड़ गई हैं.

Amitabh Bachchan Reacts On Maggi Controversy

error: Content is protected !!