ताज़ा खबरदेश विदेश

बस में आग लगने से 12 लोग जिंदा जले

पटना | डेस्क: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बस में आग लगने से बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है. चंपारण के कोटवा में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस पुल से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई. आरंभिक तौर पर 12 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है.

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस में कुल 32 लोग सवार थे. हादसा एनएच 28 पर कोटवा के बेलवा के पास करीब चार बजे हुआ.

उन्होंने कहा कि मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का प्रावधान हैं और यह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जायेगी.

इधर तिरहुत रेंज कमिश्नर एचआर श्रीनिवास ने श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है ताकि घायलों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके. उन्होंने कहा कि उनका फोकस लोगों को बचाना और घायलों को अस्पताल पहुंचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!