खेल

कोमा में माइकल शूमाकर, हालत गंभीर

पेरिस | एजेंसी: एफ-1 सर्किट के महानतम चालकों में से एक माइकल शूमाकर दक्षिणपूर्व फ्रांस के आल्प्स में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में चले गए हैं. स्थानीय चैनल बीएफएम ने आरएमसी स्पोर्ट के हवाले से यह खबर दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया की खबरों के हवाले से सोमवार को जानकारी दी कि 44 साल के शूमाकर को सेरेब्रल हेमोरेज हुआ है और जिस वक्त उन्हें यूनिवर्सिटी हास्पीटल सेंटर आफ ग्रेनोबल में दोपहर के वक्त भर्ती कराया गया था उस वक्त वह कोमा में थे.

अस्पताल ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि शूमाकर की हालत ठीक है और उनके सिर पर लगी चोट गम्भीर नहीं है लेकिन सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शूमाकर को तत्काल न्यूरोसर्जरी की आवश्यकता है.

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब शुमाकर मेरीबल रिजार्ट में हेलमेट पहन कर स्कीइंग कर रहे थे, वह तेजी से नीचे गिरे और उनका सिर एक पत्थर से जा टकराया. उन्हें फौरन हेलिकॉप्टर से मोटियर्स लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ग्रेनोबल के एक अस्पताल में स्थांतरित किया गया.

सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन शूमाकर ने 2000 से 2004 के बीच फेरारी टीम के लिए पांच खिताब जीते.

error: Content is protected !!