कलारचना

चुंबन के मामले में ओल्ड फैशन हूं: मिकाल

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: पाकिस्तानी तहजीब में पले-बढ़े मिकाल जुल्फिकर को पर्दे पर चुंबन दृश्य देने से परहेज है. उनका मानना है कि गीत तथा नृत्य से सिनेमा दर्शकों को सुखद अहसास कराते हैं.’धूप छांव’ और ‘आईना दुल्हन का’ जैसे धारावाहिकों से भारतीय दर्शकों का दिल जीतने वाले पाकिस्तानी अभिनेता मिकाल जुल्फिकर भारतीय धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं, लेकिन पर्दे पर अंतरंग दृश्य नहीं दे सकते. मिकाल ने कहा, “मैं अच्छी कहानी मिलने पर भारतीय धारावाहिकों में काम करना चाहूंगा.”

मिकाल ने भारत-पाकिस्तान की सहभागिता से बनी फिल्म ‘गॉडफादर’ और ‘शूट ऑन साइट’ में भी अभिनय किया है.

उन्होंने अपने गृहनगर लाहौर से फोन पर कहा, “आप चाहे मुझे ओल्ड फैशन कहें, लेकिन मुझे पर्दे पर चुंबन देने में झिझक होगी. पाकिस्तान में खुलापन आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. कुछ भी हो हम एक मुस्लिम देश के वासी हैं और यह एक संवेदनशील विषय है.”

मिकाल को लगता है कि भारत में छोटा पर्दा बॉलीवुड का आईना है.

उन्होंने कहा, “भारतीय टेलीविजन पर शायद भारतीय सिनेमा का असर है. लेकिन बॉलीवुड के मामले में इस तरह का चित्रण काम करता है. फिल्में, मनोरंजन के लिए हैं और अगर ये गीतों एवं नृत्य दृश्यों से लबरेज हों, तो इनसे एक सुखद अहसास होता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!