चुनाव विशेषराष्ट्र

अबदुल्ला परिवार पर भड़के मोदी

श्रीनगर | एजेंसी: नरेंद्र मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस पर जम्मू एवं कश्मीर में राजनीति को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है.

मोदी ने फारूक और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पर कश्मीर घाटी से हिंदुओं को भगाए जाने का आरोप लगाया.

मोदी ने कहा, “यह आपकी और आपके बेटे की राजनीति है, जिस वजह से कश्मीर एकमात्र जगह है जहां से पंडित धार्मिक कारणों से पलायन कर रहे हैं. सूफीवाद और सद्भावना आपकी राजनीति की वजह से सांप्रदायिक हो गई है.”

मोदी ने कहा है कि, “जम्मू-कश्मीर के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को सबसे ज्यादा नुकसान आपके पिता, आपने और आपके बेटे ने पहुंचाया है.”

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी का यह बयान नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में कूद जाना चाहिए.

मोदी ने उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “मैं फारूक अब्दुल्ला को बताना चाहता हूं कि धर्मनिरपेक्षता न सिर्फ हमारे संविधान में नहीं, बल्कि हमारी रगों में भी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!