राष्ट्र

सांप्रदायिक भाषा कभी नहीं बोलूंगा

नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा सांप्रदायिक भाषा कभी नहीं बोलूंगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने वाली राजनीति में न तो विश्वास करते हैं और न कभी सांप्रदायिक भाषा ही बोलेंगे.

मोदी ने यहां एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. इस प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब हरियाणा के बल्लभगढ़ में हाल में सांप्रदायिक दंगे हुए थे.

प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास के लिए की गई पहलों के बारे में और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके द्वारा लड़कियों की शिक्षा और पतंग उद्योग के क्षेत्रों में किए गए कार्यो के बारे में भी बातें की.

मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम युवकों के लिए प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण के लिए बधाई दी, जिसमें वह कहते हैं कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर रखना चाहिए.

केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस मौके पर उपस्थित थे.

error: Content is protected !!