देश विदेश

पाकिस्तान में राजतंत्र है: CJP

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान में लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र है. इसके खिलाफ आम जनता को खड़ा होना चाहिये. यह बात एक केस की सुनवाई करते हुये पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने कही. उसके बाद से ही #CjpmonarchyinpPakistan सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.

CJP says country being run like monocracy

चीफ जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने कहा, “यह अदालत बार-बार कह रही है कि देश में लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र है, जिन लोगों ने वर्तमान शासकों को वोट दिया है उन्हें इसके खिलाफ उठ खड़ा होना चाहिये.” पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने यह बात गुरुवार को कही है. जिसके बाद से यह वहां के अख़बारों की सुर्खियां बटोर रहा है.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच की अध्यक्षता करते हुये चीफ जस्टिस ने नोट किया कि देश में शासन के नाम पर कुशासन चल रहा है.

बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी के अंदाज में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अनवर ज़हीर जमाली ने कहा हम ज्यादा नहीं कहना चाहते अन्यथा यह दूर तक जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!