राष्ट्र

मुफ्ती मुहम्मद सईद का निधन

श्रीनगर | समाचार डेस्क: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद का गुरुवार सुबह एम्स में निधन हो गया. वह पिछले 14 दिनों से यहां भर्ती थे. अस्पताल और मुफ्ती के पारिवारिक सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की.

सईद पिछले करीब दो सप्ताह से एम्स में भर्ती थे. उन्होंने यहां सुबह 9.10 बजे अंतिम सांस ली.

एम्स के प्रवक्ता ने कहा, “हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.”

श्रीनगर में मुफ्ती के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से उनका निधन हो गया.

मुफ्ती के एक करीबी सहयोगी वहीद-उर-रहमान परा ने नई दिल्ली में कहा, “दुर्भाग्यवश, मुफ्ती साहब का निधन हो गया.”

मुफ्ती के एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजदू उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती किया गया था और तीन दिन पहले ही वेंटिलेटर पर रख दिया गया था.

मुफ्ती मुहम्मद सईद सबसे पहले 2002-2005 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. वह पिछले साल एक मार्च को भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन सरकार में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!