कलारचना

मेरे नाम का दुरुपयोग हुआ: अमिताभ

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने कहा है कि उनके नाम का पनामा पेपर्स में दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस द्वारा बताई गई किसी भी कंपनी के साथ उनका संबंध होने से इंकार किया है. अमिताभ बच्चन ने दावा किया कि वे सभी करों का भुगतान करते हैं तथा कानून का पालन करते हैं. अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को विदेश की किसी ऐसी जहाजरानी कंपनी के साथ अपने संबंधों से इंकार किया है, जिसका नाम पनामा पेपर के खुलासे में आया है, और अमिताभ को उस कंपनी का निदेशक बताया गया है. अमिताभ ने एक बयान में कहा, “मैं इंडियन एक्सप्रेस द्वारा बताई गई किसी ‘सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड, लेडी शिपिंग लिमिटेड, ट्रेजर शिपिंग लिमिटेड और ट्रंप शिपिंग लिमिटेड’ कंपनी को नहीं जानता हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं कभी इन कंपनियों का निदेशक नहीं रहा हूं. संभव है कि मेरे नाम का दुरुपयोग हुआ है.”

अमिताभ ने कहा, “मैं अपने सभी करों का भुगतान करता हूं, जिसमें विदेश में किए गए खर्च पर लगने वाले कर भी शामिल हैं. जो धनराशि मैंने बाहर भेजी है, उनमें कानून का पालन किया है. इसमें देश में कर भुगतान करने के बाद एलआरएस द्वारा भेजी गई राशि भी शामिल है.”

error: Content is protected !!