छत्तीसगढ़

नाचा बदलेगा टॉपर्स की तक़दीर

रायपुर | संवाददाता: नार्थ अमरीका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन यानी नाचा दसवीं टापर्स की मदद के लिये आगे आया है.

इसके लिये एसोसिएशन ने दसवीं के 30 टॉपर्स बच्चों की एक सूची बना कर उनके मार्गदर्शन का फैसला लिया है. अप्रवासी छत्तीसगढ़िया लोगों के इस संगठन में पिछले कुछ महीने में लगभग 800 अप्रवासी भारतीय जुटे हैं.

छत्तीसगढ़ के एनआरआई अपने छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहयोग देने के लिये आगे आ रहे हैं. कैरियरमेंटॉर नाचा उनका पहला प्रयास है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले महीने ही दसवीं कक्षा के उन 27 विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की थी, जिन्होंने राज्य के टॉप टेन विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई थी. नाचा ने इन सभी 27 विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की पेशकश की.

इसके अलावा नाचा ने दंतेवाड़ा ज़िले से भी तीन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के लिये चुना है. इसकी पहल दंतेवाड़ा के कलेक्टर सौरभ कुमार ने की. सौरभ कुमार को जब पता चला कि अमरीका में रह रहे छत्तीसगढ़िया लोगों ने ऐसी पहल की है तो उन्होंने नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर से चर्चा की.

नाचा के गणेश कर
गणेश कर

नाचा के अध्यक्ष गणेश कर के अनुसार-“एसोसिएशन का प्रयास है कि शिक्षित और अनुभवी लोग हमारे छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को सहयोग देने के लिए और आगे आएं. नाचा इसके अलावा भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्किल डेवलपमेंट, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट, इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी, स्वास्थ्य विभाग और उच्चतर शिक्षा की दिशा में भी अपने सार्थक हस्तक्षेप की कोशिश करेगा.”

नाचा ने 30 विद्यार्थियों के लिये जिन मार्गदर्शकों का चयन किया है, उनमें शामिल हैं- अशोक उपाध्याय(न्यू जर्सी/ रायपुर), हर्षित प्रभात सिंह(न्यू यॉर्क/ रायपुर), पारुल जैन (न्यू जर्सी/ रायपुर), स्वप्निल सिमोन( टोंरटो/ भिलाई), अरुणिमा दीवान (न्यू जर्सी/ बालको), गणेश कर (शिकागो/ बचेली), किंशुक शर्मा ( टेक्सस/ रायपुर), सजल मुखर्जी ( (न्यू जर्सी/ रायपुर), सिद्धार्थ स्वर्णकार (ऐरिज़ोना/रायपुर) मनोकामना मिश्रा (केलिफ़ोर्निया/ महासमुंद), सोनल अग्रवाल (केलिफ़ोर्निया/ बिलासपुर), कमलेश यादव ( न्यूयॉर्क/ बिलासपुर), राजश्री अरकोट मुदलियार (अट्लांटा/ बिलासपुर), सुरजीत सिंह ( ओहयो/ भिलाई), शत्रुघन बरेठ( शिकागो/ रायगढ़), प्रांजल केशरवानी( टेक्सस/ चाम्पा), गंगदीप सिंह भाटिया ( फ़्लोरिडा/ बिलासपुर). सौरभ बघमर ( टेक्सस/ दुर्ग), मुकेश मिश्रा ( ओहयो/ बिलासपुर), नितेश भट्ट ( शेरलोट/ बिलासपुर), हर्षबेस ( डेलावयर/ रायपुर), विजय डडसेना ( शिकागो/ रायपुर), राजीव कुमार नायक ( टेक्सस/ भिलाई), वैभव फ़ौजदार ( टेक्सस/ रायपुर), हरी यादव ( फ़ीनिक्स/ रायपुर), एम. पी. सिंह ( टेक्सस/कोरबा), चेताली मुखोपाध्याय ( लॉस एंजल्स/ भिलाई).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!