कलारचना

नसीरुद्दीन शाह भी आये फेसबुक पर

मुंबई | संवाददाता: अब फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह भी फेसबुक पर आ गये हैं. नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि फेसबुक पर आने का एकमात्र उद्देश्य नयी पीढ़ी के साथ अपने अनुभवों को साझा करना है और साथ ही नई पीढ़ी की इस नई तकनीक को समझना भी है.

नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आते ही लिखा- मित्रों, अंततः मैंने भी फेसबुक पर अपना एकाउंट खोल लिया है और वो ये रहा- एकदम असली वाला. अभी तक मेरे नाम से जितने भी अकाउंट खुले हैं, खुदा ही जानता है कि वो किसने खोले हैं. आप मान कर चलें कि वो सब फर्ज़ी हैं और उन्हें आप अनदेखा करें.

माना जा रहा है कि नसीरुद्दीन शाह फेसबुक पर उसी तरह से सक्रिय रहेंगे, जैसा कि वो अपनी ज़िंदगी में हैं. नसीर की पहचान एक ऐसे अभिनेता की रही है, जिनकी एक वैचारिक पृष्ठभूमि है और इस पृष्ठभूमि के कारण वे बेलाग हो कर अपनी राय रखते हैं. नसीर इस बात की परवाह बहुत कम अवसरों पर ही करते हैं कि उनके कहे से कौन-कौन नाराज़ हो सकता है. इसके बजाये वो ईमानदार राय को प्राथमिकता देते हैं.

error: Content is protected !!