छत्तीसगढ़

NHRC ने नसबंदी से मौत पर जवाब मांगा

नई दिल्ली | संवाददाता: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नसबंदी से हुए मौतों पर छत्तीसगढ़ से दो हफ्तों में जवाब मांगा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी छत्तीसगढ़ सरकार से 10 दिनों के भीतर पेंडारी नसबंदी शिविर के बाद मौतों के सिलसिले पर जवाब मांगा. गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी करने के बाद दी गई प्रेस विज्ञप्पति में इस बात का उल्लेख किया है कि 6 घंटों के भीतर 83 महिलाओं की नसबंदी संक्रमित शल्य उपकरणों के माध्यम से किया गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी कर बिलासपुर जिले में राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर लगाए गए नसबंदी शिविर में 13 महिलाओं की मौत का कारण पूछा है. शिविर में हुए असफल ऑपरेशन के बाद 70 से भी ज्यादा महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बयान के मुताबिक, “आयोग ने अपने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी किया है, साथ ही राज्य सरकार को दो सप्ताह के अंदर मामले पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.”

error: Content is protected !!