देश विदेश

निक्की हेली यूएन में अमरीकी राजदूत नामित

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: भारतीय मूल की अमरीकी निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमरीका का राजदूत नामित किया गया है. निक्की हेली लगातार दो बार से अमरीकी राज्य कैरोलिना की गवर्नर हैं. उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.

भारतीय मूल की निक्की हेली उर्फ निम्रता रंधावा की गिनती अमरीका के प्रमुख राजनीतिज्ञों में होती है.

निक्की हेली का असली नाम निम्रता रंधावा है, उनका जन्म अमरीकी राज्य साउथ कैरोलिनी के बैमबर्ग में 1972 में हुआ था. उनके पिता का नाम अजीत सिंह रंधावा और मां का नाम राजकौर रंधावा है.

निक्की आज भी खुद को एक भारतीय माता पिता की गर्वीली बेटी और भारत को दूसरा घर मानती हैं.

निक्की हेली की कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर ओहदे पर नामित किये जाने से अमरीका का भारतीय समुदाय काफी खुश है तथा गर्व का अनुभव कर रहा है.

error: Content is protected !!