पास-पड़ोस

JDU में नीतीश की ‘ताजपोशी’

पटना | समाचार डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का विधिवत अध्यक्ष बना दिया गया है. इससे पहले शरद यादव पार्टी के इस पद पर थे. कई बार पार्टी का अध्यक्ष रहने के बाद शरद यादव ने और इस पद पर बने रहने से इंकार कर दिया था. बिहार में सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड की पटना में शनिवार को हो रही एक दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में विधिवत ताजपोशी हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार के चयन पर मुहर लगाने के लिए अनुमोदन का प्रस्ताव रखा, जिसका उपस्थित सभी पार्टीजनों ने समर्थन किया. इसके साथ ही नीतीश पार्टी के विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए.

नीतीश को गत 11 अप्रैल को दिल्ली में ओजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.

नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पार्टी में अब इंकलाब लाने की जरूरत है. इसके लिए अगले 15 दिनों में इसका खाका तैयार कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी को अगर वाजिब रास्ता पकड़ना है तो पुरखों के विचारों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने अपने अध्यक्ष काल में सहयोग देने के लिए सभी पार्टीजनों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि जदयू ही एक ऐसी पार्टी है जो समाजिक व आर्थिक विषमता को साथ लेकर चलती है. यह पार्टी समाजिक न्याय की विचारधारा का पालन करती है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जारी जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 28 राज्यों के 600 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में पार्टी के तमाम दिग्गज नेता भी शामिल हैं.

जदयू की बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित सदस्यों को जगह दी गई है. जदयू के एक नेता ने बताया कि इस बैठक में देश के राजनीतिक हालात और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाने पर विचार होगा.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश के निश्चय सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रासंगिक हैं. जदयू के नेतृत्व के लिए नीतीश से बेहतर कोई नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!