रायपुर

छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ब्लड बैंक नहीं

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 27 में से चार ज़िले ऐसे हैं, जिनमें एक भी ब्लड बैंक नहीं है.

इन ज़िलों में अगर किसी को आपात स्थिति में ख़ून की ज़रुरत पड़ा जाये तो उसे पड़ोसी ज़िलों में भागना पड़ जायेगा. लेकिन कई ज़िले ऐसे है, जहां से दूसरे ज़िलों में पहुंच पाना भी मुश्किल है.

आंकड़ों की बात करें तो राज्य के जिन चार ज़िलों में एक भी ब्लड बैंक नहीं है, उनकी आबादी लगभग 30 लाख से अधिक है. यानी राज्य की 30 लाख आबादी बीमारी, दुर्घटना जैसी आपात स्थितियों के लिये भगवान भरोसे है.

विधानसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया है कि राज्य के आदिवासी बहुल कोंडागांव और बलरामपुर ज़िले में किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी ब्लड बैंक नहीं है. यही हाल गरियाबंद और बालोद ज़िले का है.

इसके अलावा मुंगेली और नारायणपुर ऐसे ज़िले हैं, जहां आज तक कोई सरकारी ब्लड बैंक नहीं खुल पाया है. इन दोनों ही ज़िलों में एक एक ब्लड बैंक है, जो निजी संस्थायें चला रही हैं.

error: Content is protected !!