बाज़ार

फोन उभोक्ताओं की संख्या बढ़ी

नई दिल्ली | एजेंसी: देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या अगस्त के आखिर में बढ़कर 90.618 करोड़ हो गई. यह जुलाई आखिर के 90.446 करोड़ से 0.19 फीसदी अधिक है.

यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली. इस दौरान शहरी उपभोक्ताओं का अनुपात 60.69 फीसदी से घटकर 60.57 फीसदी हो गया, जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं का अनुपात 39.31 फीसदी बढ़कर 39.43 फीसदी हो गया.

देश का कुल टेलीफोन घनत्व इस दौरान 73.54 से बढ़कर 73.60 हो गया.

आलोच्य अवधि में शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की संख्या 54.892 करोड़ से घटकर 54.89 करोड़ रह गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 35.554 करोड़ से बढ़कर 35.727 करोड़ हो गई.

आलोच्य अवधि में 10.02 करोड़ उपभोक्ताओं ने दूसरी सेवा प्रदाता कंपनी के पास अपने नंबर को पोर्ट करने का आवेदन जमा किया है.

इस दौरान बेतार उपभोक्ताओं की संख्या देश में 87.488 करोड़ से बढ़कर 87.672 करोड़ हो गई. यह 0.21 फीसदी वृद्धि है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश के बेतार बाजार में निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 88.38 फीसदी और दो सरकारी कंपनियों बीएसएनएल तथा एमटीएनएल की हिस्सेदारी 11.62 फीसदी है.

आलोच्य अवधि में ब्रॉडबैंक ग्राहकों की संख्या 1.524 करोड़ से 0.26 फीसदी बढ़कर 1.528 करोड़ हो गई.

error: Content is protected !!