पास-पड़ोस

ओडिशा में पुलिस ने नष्ट किया नक्सली शिविर

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के देवगढ़ जिले में पुलिस ने एक नक्सली शिविर को नष्ट करने का दावा किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रभासूनी आरक्षित वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि शिविर पर छापे के दौरान पुलिस की नक्सलियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

पुलिस अधीक्षक ने आईएएनएस से कहा “मुठभेड़ के दौरान दो-तीन नक्सली घायल हुए हैं, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे.”

उन्होंने कहा, पुलिस ने घटनास्थल से कुछ शस्त्र और विस्फोटक बरामद किए हैं.

देवगढ़ जिला मुख्यालय शहर राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 280 किलोमीटर दूर है.

error: Content is protected !!