देश विदेश

सीमा पर गोलीबारी पर बहस चाहती है पीपीपी

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी, पीपीपी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हो रही गोलीबारी पर नेशनल एसेम्बली में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, यह प्रस्ताव पीपीपी सदस्य शाजिया मारी, इमरान लेघारी, नफीसा शाह, एजाज जखरानी और मीर आमिर खान मगसी ने पेश किया.

प्रस्ताव के मुताबिक, गोलीबारी में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और बहुत से लोग घायल हुए हैं.

रविवार को जनद्रोत सेक्टर से शुरू हुआ संघर्ष बुधवार शाम तक कई अन्य सेक्टरों में फैल गया. दोनों ओर से छिटपुट गोलीबारी होती रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!