देश विदेश

हम विदेशी आतंकवाद से पीड़ित : नवाज

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका विदेशी वित्तपोषित आतंकवाद से पीड़ित है

सूत्रो के मुताबिक शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के बाद घर वापसी के क्रम में लंदन में कहा, “जब तालिबान हमले को अस्वीकार करता है, तब मन इस बात को सोचने के लिए बाध्य हो जाता है कि पाकिस्तान में बाहरी ताकतें काम कर रही हैं. हमें इसके पीछे के लोगों और उनके समर्थकों का पता लगाने की जरूरत है.”

नवाज ने कहा कि उन्होंने बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध भारतीय गतिविधि का मसला भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने उठाया है.

उन्होंने महासभा के इतर रविवार को मनमोहन सिंह की मुलाकात को संतोषजनक बताया. नवाज ने कहा, “हमें दक्षिण एशियाई इलाके में शांति के लिए दूरदर्शी और यथार्थवादी होने की जरूरत है. विश्व के कई उत्तेजनापूर्ण विवादित मसले बातचीत के जरिए सुलझते हैं.”

उन्होंने कहा, “अगर हम मिल-बैठ कर बातचीत नहीं करेंगे तो मसलों को नहीं सुलझा पाएंगे. भारत व पाकिस्तान में गरीबी और पिछड़ापन है और दोनों देश कई मसलों से जूझ रहे हैं. शांति के लिए शांति और बातचीत का रास्ता बरकरार रखना भारत और पाकिस्तान के हित में है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!