देश विदेश

पाकिस्तान सेना के हवाई हमले में 35 मरे

इस्लामाबाद | एजेंसी: उत्तरी वजीरिस्तान में बुधवार को पाकिस्तान सेना के हवाई हमले में कम से कम 35 संदिग्ध आतंकवादी ढेर हो गए. इंटर-सर्विसेज जनसंपर्क के प्रवक्ता के मुताबिक, हवाई हमले उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान सीमा पर स्थित आतंकवादी केंद्र कहे जाने वाले शावल क्षेत्र में हुए.

इसी बीच सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों के खात्मे के लिए मीर अली क्षेत्र में भी कार्रवाई की.

सुरक्षाबलों को हालांकि छिपे आतंकवादियों की ओर से हमले का भी सामना करना पड़ रहा है.

प्रवक्ता ने कहा कि मीर अली क्षेत्र में अभी और हवाई हमले की संभावना है.

कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बीते 8 जून को तालिबानी हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने उनके खिलाफ जर्ब-ई-अज्ब नामक सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी.

इस कार्रवाई में अबतक 400 से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें अधिकतर विदेशी हैं.

‘फाटा’ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कार्रवाई के कारण उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके से अब तक करीब नौ लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

error: Content is protected !!