स्वास्थ्य

खून की जांच से पता चलेगा कैंसर

न्यूयॉर्क | एजेंसी: भारतीय मूल के एक अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि साधारण खून जांच के द्वारा ट्यूमर के उत्तकों का पता लगाए बिना भी अग्नाशय के कैंसर का पता लगाया जा सकता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में एमडी एंडरसंस के कैंसर जीविज्ञान विभाग के अध्यक्ष और प्रोफेसर रघु काल्लुरी ने कहा, “इस जीनोमिक डाटा और कैंसर से जुड़े विलोपन और परिवर्तन का पता चलने के बाद हम कह सकते हैं कि इस खोज को जांच में परिवर्तित किया जा सकता है, जिससे कैंसर की बीमारी का पता लगाया जा सकेगा और मरीज का उपचार हो सकेगा.”

काल्लुरी ने कहा, “अभी तक खून जांच की ऐसी विधि विकसित नहीं की जा सकी है, जिसके द्वारा कैंसर से संबंधित डीएनए का पता लगाया जा सके.”

इसके अलावे काल्लुरी और उनके साथियों ने यह भी पता लगाया है कि एक्सोजोम से उत्पन्न डीएनए और ट्यूमर में पाए गए कैंसर ऊतकों में एक ही तरह के होते हैं.

उन्होंने कहा कि इस खोज से कैंसर के शुरुआती चरण में ही इस बीमारी का पता लगाने में हमें मदद मिलेगी और इससे कैंसर के उपचार और इसके प्रभावी इलाज में हमारी क्षमता बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!