राष्ट्र

कर्नाटक में 93 लाख के नये नोट बरामद

बेंगलूरू | संवाददाता: कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय ने 93 लाख रुपये के नये नोट बरामद किये हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. अफसरों का कहना है कि ये सातों लोग नोट बदलवाने वाले गिरोह से जुड़े हुये हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है.

नोटबंदी के बाद पिछले 15 दिनों में देशभर में 227 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद हुआ है.

गुवाहाटी में असम पुलिस ने एक बिज़नसमैन के घर पर छापा मारकर 1.55 करोड़ नकदी ज़ब्त किया, जो नए 2000 और 500 के नोटों में थे. इसी तरह जयपुर में सोमवार को ही पुलिस ने 93.52 लाख रूपए नई करेंसी में ज़ब्त किए. इससे पहले एक दिसंबर को आयकर विभाग ने दो लोगों से 4.7 करोड़ रूपए बरामद किए थे. चेन्नई में आयकर विभाग ने आठ स्थानों पर छापे मारकर 90 करोड़ रूपए और 100 किलो सोना बरामद किया था.

इसी तरह वेल्लोर में पुलिस ने 24 करोड़ कैश बरामद किया था. दिल्ली की चांदनी चौक में 44 जाली अकाउंटों में 100 करोड़ रूपए जमा किये जाने का मामला भी उजागर हुआ है. दिल्ली में ही एक लॉ फ़र्म के दफ्तर से 13 करोड़ रूपए बरामद किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!