देश विदेश

माओवादी ‘प्रचंड’ नेपाल के प्रधानमंत्री बने

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में माओवादी नेता ‘प्रचंड’ प्रधानमंत्री चुन लिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि अल्पमत में आने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पद से पीके शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचंड को बुधवार को नेपाल का 39वां प्रधानमंत्री चुना गया. लोकसभा अध्यक्ष ओनसारी घरती मागर ने संसद में कहा कि कुल 573 मत पड़े, जिनमें प्रचंड के पक्ष में 363 और विरोध में 210 मत थे.

संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और तराई के क्षेत्रीय राजनीतिक गुट मधेसी मोर्चा के समर्थन से प्रचंड की जीत सुनिश्चित हुई.

प्रचंड इसके साथ ही आठ साल बाद वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. सबसे पहले वह वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री बने थे.

error: Content is protected !!