छत्तीसगढ़रायपुर

राष्ट्रीय कृषि विज्ञान मेला 22 से

रायपुर | एजेंसी: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन 22 से 25 फरवरी को किया जा रहा है. किसान मेला में प्रतिदिन कृषि मेला भ्रमण व कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा तथा विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा.

इंदिरा गांधी कृषि विवि के जनसंपर्क अधिकारी के.के. साहू ने बताया कि 22 फरवरी को जैविक खेती प्रशिक्षण, मशरूम की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाएंगे. वहीं 23 फरवरी को जैविक खेती प्रशिक्षण एवं गृह वाटिका में सब्जियों एवं फूलों की विष रहित खेती पर प्रशिक्षण तथा 24 फरवरी को जैविक खेती प्रशिक्षण तथा फल एवं सब्जियों का परिरक्षण एवं 25 फरवरी जैविक खेती प्रशिक्षण तथा कृषि आधारित रंगमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए विभिन्न खाद्य उत्पाद, बीज/पौध सामग्री, कृषि उपकरण, कृषि साहित्य, उद्यानिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया जैम जेली, नेक्टर, आचार, मुरब्बा तथा फलदार पौधों एवं मौसमी पुष्पों के पौधों, विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया मशरूम स्पान, मशरूम बैग, ट्रायोकाडर्मा, तिखुर, काजू, रागी माल्ट, मल्टीग्रेन आटा, कृषि अभियांत्रिकीय संकाय के द्वारा तैयार किया गया कृषि यंत्रों जैसे हंसिया, हैंड-हो, लो-लिफ्ट पंप आदि की प्रदर्शनी एवं विक्रय किया जाएगा.

मेले के बारे में निदेशक विस्तार सेवाएं एवं आयोजन सचिव डॉ. जे.एस. उरकुरकर ने जानकारी दी कि मेला में निम्नांकित विषयों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!