बाज़ार

महंगाई से सतर्क आरबीआई: राजन

मुंबई | समाचार डेस्क: आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि बढ़ती महंगाई पर हमारी नजर है. गौरतलब है कि अप्रैल माह में 5.2 फीसदी थी जो मई में बढ़कर 6.01 फीसदी की हो गई है. इसी के साथ खाद्य महंगाई की दर 9.50 फीसदी की हो गई है.

मंगलवार को एसबीआई की बैंकिंग कॉन्क्लेव के दौरान उन्होंने यह बात कही है. रधुराम राजन के अनुसार महंगाई बढ़ने के दो कारण हैं. पहले खाद्य महंगाई का बढ़ जाना दूसरा इराक संकट के कारण तेल की कीमतों का बढ़ जाना. इसके अलावा इस साल बारिश के भी कम होने की बात की जा रही है.

रघुराम राजन ने कहा कि सरकार की भी प्राथमिकता है कि महंगाई को कम किया जाये. इसके लिये खाद्य पदार्थों की कीमत कम करने के लिये उचित खाद्य प्रबंधन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इराक संकट पर आरबीआई की नजर है. उन्होंने स्वीकार किया कि आने वाले दिनों में आरबीआई का फोकस महंगाई कम करने पर होगा.

error: Content is protected !!