खेल

फोर्स इंडिया का सचिन प्रेम

ग्रेटर नोएडा | एजेंसी: क्रिकेट के अलावा अब दूसरे खेल भी सचिनमय होते जा रहे हैं. भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की फोर्स इंडिया टीम ने क्रिकेट के महान दूत सचिन तेंदुलकर के प्रति अपने प्यार और सम्मान को इंडियन ग्रां प्री में जाहिर करने का फैसला किया है. फोर्स इंडिया टीम की कार की नाक पर एक हैश टैग लगा होगा, जिस पर लिखा होगा, मास्टरब्लास्टर.

यह 18 नवम्बर को क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले सचिन के प्रति प्यार का इजहार करने का फोर्स इंडिया टीम का अपना तरीका है.

फोर्स इंडिया टीम पर माल्या के अलावा सहारा समूह का मालिकाना हक है. इसे सहारा फोर्स इंडिया टीम के नाम से जाना जाता है. इस टीम का कारें तिरंगे की रंग की हैं. यह एफ-1 सर्किट की अब तक की पहली सम्पूर्ण भारतीय टीम है.

फोर्स इंडिया ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा, “सचिन की तरह फोर्स इंडिया भी खेलों के क्षेत्र में बड़े आयाम स्थापित करना चाहती है. हमने अपनी कारों की नाक पर, मास्टरब्लास्टर का हैश टैग लगाकर इस साल इंडियन ग्रां प्री में उतरने का फैसला किया है.”

फोर्स इंडिया के चालक एड्रियन सुतिल और पॉल रेस्ता को अपनी कारों पर लगे नए हैशटैग के साथ फोटो खिंचवाते देखा गया. सभी टीम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में जारी अभ्यास सत्र में व्यस्त हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!