बाज़ार

घटी पटाखों की बिक्री: एसोचैम

नई दिल्ली | एजेंसी: इस बार की दीवाली में देश के महानगरों में पटाखों की बिक्री 25 फीसदी कम देखी जा रही है. ऐसा 150 से कुछ अधिक स्कूलों द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के कारण हुआ है.

यह बात गुरुवार को एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया, एसोचैम ने एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच इस बारे में एक सर्वेक्षण कराया था. इसमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, चण्डीगढ़, हैदराबाद और कोलकाता जैसे नगरों में 150 से अधिक स्कूलों के 1000 से अधिक बच्चों से पूछताछ की गई.

एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा, “कई बच्चों ने उनके स्कूलों द्वारा चलाए जा रहे पटाखा रहित दीवाली अभियान के कारण पटाखों से दूर रहने और धुआं और पटाखा रहित सुरक्षित दीवाली मनाने का फैसला किया है.”

उन्होंने कहा कि जहां पटाखों की कीमत में 10-15 फीसदी वृद्धि दर्ज की जा रही है, वहीं बच्चों के बीच बढ़ती जागरूकता के कारण उनकी बिक्री घट रही है.

सर्वेक्षण के मुताबिक कई स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में बच्चों ने अपने आसपास के वातावरण में प्रदूषण बढ़ाने में योगदान नहीं देने की शपथ ली है.

सर्वेक्षण के मुताबिक पटाखों के कारोबारियों ने हालांकि कीमत में वृद्धि को बिक्री घटने का कारण बताया.

एसोचैम के मुताबिक पटाखों का घरेलू बाजार 1,500 करोड़ रुपये का है.

error: Content is protected !!