बाज़ार

SBI की कमाई 20 फीसदी बढ़ी

कोलकाता | समाचार डेस्क: भारत सरकार के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई की कमाई 20 फीसदी बढ़ी है तथा एनपीए करीब 8 फीसदी घटी है. इससे शेयर बाजार में एसबीआई के शेयर चढ़ गयें हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कारोबारी साल 2014-15 के लिए उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी से अधिक बढ़ा. बैंक ने कहा कि उसे 13,102 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 10,891 करोड़ रुपये था.

इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12 फीसदी बढ़कर 55,015 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 49,282 करोड़ रुपये थी.

संचालन लाभ 21 फीसदी से अधिक बढ़कर 38,914 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 32,109 करोड़ रुपये था.

मार्च 2015 तक बैंक की कुल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां करीब आठ फीसदी घटकर 56,725 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो मार्च 2014 तक 61,605 करोड़ रुपये थी.

बैंक ने साथ ही कहा कि उसके सभी संबद्ध बैंक का शुद्ध लाभ इस दौरान 15 फीसदी से अधिक बढ़ा और 2,777 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,200 करोड़ रुपये हो गया.

सभी गैर बैंकिंग सहायक कंपनियों का शुद्ध लाभ भी करीब 13 फीसदी बढ़कर 1,361 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,534 करोड़ रुपये हो गया.

निवेश बैंकिंग सहायक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ 27 फीसदी से अधिक बढ़ा और 334 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 262 करोड़ रुपये था.

जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 23 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,742 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,041 करोड़ रुपये था.

आलोच्य तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 14 फीसदी बढ़ी और 12,903 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,711 करोड़ रुपये हो गई.

इस दौरान संचालन लाभ करीब 17 फीसदी बढ़कर 12,409 करोड़ रुपये रहा, तो एक साल पहले समान अवधि में 10,628 करोड़ रुपये था.

error: Content is protected !!