बाज़ार

शेयर बाजार: ऑटो सेक्टर चढ़े

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई.सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हीरो मोटोकार्प-3.57 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज-3.48 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर-2.26 फीसदी, टाटा स्टील-2.06 फीसदी और बजाज ऑटो-1.56 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.76 अंकों की गिरावट के साथ 24,805.83 पर और निफ्टी 13.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,402.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50.44 अंकों की तेजी के साथ 24,909.03 पर खुला और 52.76 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,805.83 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,925.90 के ऊपरी और 24,773.93 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टीसीएस-1.92 फीसदी, भारती एयरटेल-1.59 फीसदी, आरआईएल-1.54 फीसदी, ओएनजीसी-1.30 फीसदी और एचडीएफसी-1.14 फीसदी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.70 अंकों की तेजी के साथ 7,417.55 पर खुला और 13.60 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 7,402.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,433.30 के ऊपरी और 7,391.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 160.88 अंकों की तेजी के साथ 8,865.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 182.84 अंकों की तेजी के साथ 9,488.71 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. रियल्टी-1.55 फीसदी, पूंजीगत वस्तुएं-1.25 फीसदी, धातु-1.17 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं-0.81 फीसदी और बिजली-0.70 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी-1.27 फीसदी, तेल एवं गैस-1.26 फीसदी, प्रौद्योगिकी-1.01 फीसदी और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं-0.23 फीसदी में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 2,117 शेयरों में तेजी और 933 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 95 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!