बाज़ार

सेंसेक्स में तेजी, यूरोपीय बाजार सुस्त

मुंबई | आर्थिक संवाददाता: यूरोपीय बाजार में सुस्ती के बावजूद भारत में सेंसेक्स तथा निफ्टी चढ़े. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही शेयरों में तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.18 बजे 135.52 अंकों की तेजी के साथ 25,531.98 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.60 अंकों की तेजी के साथ 7,616.00 पर कारोबार करते देखे गए.

शाम को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स 184 अंक चढ़कर 25580 और निफ्टी 71 अंक चढ़कर 7655 पर बंद हुए. गौरतलब है कि दिन के कारोबार के समय सेंसेक्स ने 25644.7 और निफ्टी ने 7673.7 अंक को छुआ.

सोमवार के कारोबार में रियल्टी शेयर 6 फीसदी तक उछले. कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2.5-2 फीसदी चढ़े. ऑटो, तकनीकी, आईटी शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हुए. हेल्थकेयर शेयरों में 0.5 फीसदी की तेजी आई. एफएमसीजी और बैंक शेयरों में हल्की बढ़त रही. वहीं, ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.

दूसरी तरफ यूरोपीय बाजारह की चाल सुस्त रही. एफटीएसई और डीएएक्स में मामूली बढ़त है. सीएसी लाल निशान में है. इनके मुकाबले एशियाई बाजारों में निक्केई तथा हैंग सैंग मजबूत रहें जबकि कॉस्पी में कमजोरी आई.

सेंसेक्स के साथ ही भारतीय मुद्रा रुपया भी डॉलर के मुकाबले 59 के करीब रहा.

error: Content is protected !!