बाज़ार

शेयर बाजार की ऊंची उड़ान

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों मे गुरुवार को ऊंची उड़ान भरी. दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने उस ऊचाई को छुआ जिस पर वे अब तक नहीं पहुंच सके थे. सेंसेक्स 124.52 अंकों की तेजी के साथ 26,271.85 पर और निफ्टी 34.85 अंकों की तेजी के साथ 7,830.60 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.17 अंकों की तेजी के साथ 26,188.50 पर खुला और 124.52 अंकों यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 26,271.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,292.66 के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,077.70 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.30 फीसदी, टाटा स्टील 2.18 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.55 फीसदी, विप्रो 1.31 फीसदी और आईटीसी 1.09 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे गेल इंडिया 2.04 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 0.86 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.66 फीसदी, सिप्ला 0.61 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.22 फीसदी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.50 अंकों की तेजी के साथ 7,796.25 पर खुला और 34.85 अंकों यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 7,830.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,835.65 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,771.65 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स इससे पहले बुधवार को भी अपने तब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर 26,147.33 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी बुधवार को अपने तब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर 7,795.75 पर बंद हुआ था, साथ ही 7,809.20 के ऐतिहासिक उच्च स्तर को भी छुआ था.

गुरुवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि मिला-जुला रुख देखा गया. मिडकैप सूचकांक 18.26 अंकों की गिरावट के साथ 9,293.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 25.15 अंकों की तेजी के साथ 10,229.33 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. धातु 1.47 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.90 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं 0.86 फीसदी, प्रौद्योगिकी 0.64 फीसदी और बैंकिंग 0.44 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के चार सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं 0.93 फीसदी, बिजली 0.34 फीसदी, स्वास्थ्य सेवाएं 0.25 फीसदी और तेल एवं गैस 0.19 फीसदी में गिरावट रही.

error: Content is protected !!