कलारचना

‘सलमान को घर पर ही रखें’- शिवसेना

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: शिवसेना ने सलीम खान से कहा है कि सलमान खान को घर पर ही रखें. दरअसल, शिवसेना सलमान खान के शुक्रवार को दिये बयान पर भड़क गई है. जिसमें सलमान खान ने सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया था तथा कहा था कि पाकिस्तान के कलाकार आतंकी नहीं है.

सलमान खान ने एक टीवी शो में सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा था, “वे आतंकी थे ना, ये बिल्कुल सटीक एक्शन था.”

उसी टीवी शो में सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किये जाने के मुद्दे पर कहा था, “वे कलाकार हैं आतंकी नहीं. सरकार उन्हें परमिशन और वीजा देती है. वो आतंकी थे, ये कलाकार हैं, वर्क परमिट हमारी सरकार देती है उन्हें.”

“Pakistani Actors Are Artists Not Terrorists”

सलमान के बयान से साफ है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हां, सलमान खान शिवसेना तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पाक कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी देने का समर्थन नहीं करते हैं.

इसके बाद शिवसेना भड़क गई तथा उसने सलमान खान पर हमला बोल दिया है. इसके लिये सलमान के पिता सलीम खान को शिवसेना ने कहा कि सलमान को घर पर ही रखें.

उधर, राज ठाकरे ने सलमान को कहा है कि पाकिस्तान में वर्क परमिट लेकर दिखायें.

संजय राउत ने कहा है कि सलमान बेवजह विवादों को बढ़ा रहे हैं. सलीम खान को चाहिये कि वे सलमान को घर में बंद कर दें ताकि वे ज्यादा बोले नहीं.

error: Content is protected !!