रायपुर

छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ व्यापमं कुल 14,580 टीचर और लेक्चरार पदों पर भर्ती करने वाला है.

आवेदन इसी महीने की 16 तारीख से किये जा सकेंगे. शिक्षक भर्ती इन पदों के लिए आवेदन की तारीख अलग-अलग है. इसे आप यहां क्लिक कर के देख सकते हैं.

लेक्चरार ग्रेड 2 के 3177 पद, असिस्टेंट टीचर साइंस के 1200 पद, असिस्टेंट टीचर इंगलिश के 306 पद, इंगलिश टीचर के 456 पद, असिस्टेंट टीचर साइंस के 4000 पद, टीचर के 2896 पद निकाले गए हैं.

छत्तीसगढ़ व्यापमं शिक्षक भर्ती

लेक्चरार- रसायन, वाणिज्य, गणित और जीव विज्ञान
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 16-4-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 12-5-2019
परीक्षा की तारीख- 14-7-2019

लेक्चरार- अंग्रेजी
ऑनलाइन आवेदन शुरू -16-4-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 12-5-2019
परीक्षा की तारीख- 14-7-2019

सहायक शिक्षक, विज्ञान
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 26-4-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 26-5-2019
परीक्षा की तारीख- 28-7-2019

सहायक शिक्षक, अंग्रेजी (कला-विज्ञान समूह)
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 7-5-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 9-6-2019
परीक्षा की तारीख- 11-8-2019

शिक्षक, अंग्रेजी
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 7-5-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 9-6-2019
परीक्षा की तारीख- 11-8-2019

सहायक शिक्षक- विज्ञान (ई संवर्ग और टी संवर्ग)
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 14-5-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 16-6-2019
परीक्षा की तारीख- 25-8-2019

शिक्षक (ई संवर्ग और टी संवर्ग)
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 14-5-2019
ऑनलाइन आवेदन खत्म- 16-6-2019
परीक्षा की तारीख- 25-8-2019

शिक्षक भर्ती के पदों के लिए आयु 1 जनवरी 2019 को 21 वर्ष से ज्यादा और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.

error: Content is protected !!