कलाताज़ा खबर

मस्ज़िद की अजान पर भड़के सोनू निगम

मुंबई | संवाददाता: मस्ज़िद के अजान को लेकर गायक सोनू निगम की टिप्पणी से नई बहस शुरु हो गई है.
सोनू निगम ने ट्वीटर पर टिप्पणी करते हुये कहा है कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है.

उन्होंने इसे गुंडागर्दी की संज्ञा दी है.


उन्होंने इसके लिये मंदिर और गुरुद्वारे को भी निशाने पर लिया और ट्वीटर पर लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम का समर्थन नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें.


सोनू निगम यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा. उन्होंने एकाध ट्वीटर यूजर की टिप्पणी का जवाब देते हुये लिखा कि जब मुहम्मद साहब ने इस्लाम की स्थापना की थी, तब लाउडस्पीकर नहीं था.

गौरतलब है कि मंदिरों की ही तरह मस्जिदों में भी सुबह-सुबह लाउडस्पीकर से अजान बजाये जाते हैं. यह अजान इतने तड़के बजते हैं कि देर रात सोने वाले या फिर किसी कारण से अस्वस्थ लोगों को भी परेशान होना पड़ता है.

error: Content is protected !!