देश विदेश

जासूसी कांड का संबंधो पर असर नहीं

वाशिंगटन | एजेंसी: भाजपा की जासूसी की रपट पर बवाल के बीच अमरीका ने आशा जताई है कि भारत के साथ उसके संबंधों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा से हैं, इसलिए क्या जासूसी कांड का अमरीका के साथ भारत के संबंधों पर असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, “हमें निश्चित रूप से उम्मीद है कि संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा.”

राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा मोदी को अमरीका आने के न्योते का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि मोदी को अमरीका आने के लिए पहले ही न्योता दिया जा चुका है और हमें आशा है वे आएंगे.”

साकी ने कहा, “हम द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों की एक पूरी श्रृंखला पर चर्चा जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

साकी ने हालांकि कथित जासूसी कांड पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा, “अमरीकी दूतावास के राजनयिकों और भारतीय विदेश मंत्रालय से उनके समकक्ष के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, लेकिन मैं निजी तौर पर हुई उस बातचीत के बारे में कुछ नहीं कहूंगी.”

जब उनसे पूछा गया कि अमरीकी राजनयिक और भाजपा नेताओं के बीच नियमित बैठकें हुई थीं, फिर ऐसी निगरानी की क्या आवश्यकता थी, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि हमने पहले ही इसपर वृहद बातचीत की है.

उन्होंने कहा, “इस मामले में राष्ट्रपति का भाषण और टिप्पणियां, अपनी नीतियों को बदलने के लिए हमलोगों ने क्या-क्या कदम उठाए हैं आपसे साझा करूंगी. इसके अलावा, इस मुद्दे पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहने जा रही.”

अमरीका द्वारा भारत को भविष्य में इस तरह की जासूसी नहीं करने को लेकर आश्वस्त करने के सवाल पर टिप्पणी से साकी ने इंकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!