राष्ट्र

जमाखोर बढ़ा रहे हैं महंगाई: जेटली

नई दिल्ली | एजेंसी: जमाखोर बढ़ा रहें हैं आलू-प्याज के भाव. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को राज्यों के खाद्य मंत्रियों की बैठक में यह आरोप लगाया. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिये केन्द्र सराकर ने दिल्ली में सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया है.

अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से जजमाखोरों से सख्ती से निपटने के लिये कहा है. केन्दीय मंत्री अरुण जेटली ने खाद्य मंत्रियों को आश्वसत किया कि देश में आलू तथा प्याज के समुचित भंडार हैं.

जेटली ने कहा, “खाद्य पदार्थो की उपज जब पिछले साल की तुलना में अधिक हुई है, तो इसका मतलब है कि बिचौलिए इसे कहीं दबा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि कमजोर मानसून की उम्मीद में जमाखोरी हो रही है. जेटली ने कहा, “जमाखोर स्थिति का लाभ उठा रहे हैं.”

प्याज और आलू जैसी सब्जियों की कीमतों में वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.

इस सप्ताह के शुरू में सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 67 फीसदी बढ़ा दिया और इसे आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत ला दिया. सरकार इसके जरिए प्याज की जमाखोरी रोकना चाहती है.

जेटली ने हालांकि कहा कि जहां तक प्याज की कीमत का सवाल है, यह अभी नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पिछले साल से प्याज की कीमतों की तुलना करते हुए कहा कि पिछले साल यह 70-100 रुपये तक पहुंच गई थी, जबकि इस वर्ष यह काफी कम है.

error: Content is protected !!