देश विदेश

रासायनिक हथियार हटाने में देरी कर रहा सीरिया: अमरीका

वॉशिंगटन | एजेंसी: अमेरिका ने सीरियाई सरकार पर रासायनिक हथियार हटाने में धीमी प्रक्रिया अपनाने का आरोप लगाते हुए दमिश्क से प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2118 के तहत सीरिया के रासायनिक हथियारों को समुद्र में खत्म करने के लिए के लताकिया बंदरगाह पर लाने के काम में असफलता को लेकर गहरी चिंता जताई है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि प्रगति में कमी और बढ़ती लागत के लिए सीरिया ही जिम्मेदार है.”

सीरिया में रासायानिक हथियारों के उन्मूलन की निगरानी कर रही रासायनिक हथियार निषेध संगठन की कार्यकारी परिषद ने गुरुवार को मुलाकात की, क्योंकि सीरिया 31 दिसंबर 2013 को ज्यादातर खतरनाक रसायनों को बाहर निकालने में असफल रहा. परिषद ने अन्य सभी आावश्यक रसायनों को बाहर निकालने के लिए पांच फरवरी तक की समय सीमा दी है.

रासायनिक हथियार निकासी और नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!