देश विदेश

इजराइल-फिलिस्तीन शांतिवार्ता का नया दौर

रामल्ला | एजेंसी: मंगलवार को इजराइल तथा फिलिस्तीन के बीच नये दौर की बातचीत शुरु होगी. मध्यस्थों के करीबी फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष सप्ताह में दो बैठकें कर बातचीत की प्रक्रिया को तेज करने पर सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका के अनुरोध पर बनी है.

घटनास्थल का ब्यौरा दिए बगैर इजराइली सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शांतिवार्ता का नया दौर फिलिस्तीन के मध्यस्थ साएब एराकात और इजराइल की न्याय मंत्री तिजीपी लिवनी के बीच होगा. इससे पहले शनिवार को भी बैठक आयोजित हुई थी.

गौर तलब है कि इससे पहले सोमवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उनकी फतह पार्टी की रिवोल्यूशनरी काउंसिल के साथ बैठक में कहा था कि अमेरिका द्वारा दिलाए गए भरोसे के बाद ही वह इजराइल के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए हैं.

error: Content is protected !!