विविध

आत्महत्या करने पर पंखा चीखेगा

कोटा | समाचार डेस्क: देश का कोचिंग हब बनने के बाद कोटा में आत्महत्या करने के मामले बढ़े हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने पर छात्र-छात्रायें अक्सर सीलिंग फैन में लटककर जाने दे देते हैं.

इससे निजात पाने के लिये नई तकनीक का इस्तेमाल शुरु किया जा रहा है. सीलिंग फैन में एक स्प्रिंग डिवाइस लगाया जा रहा है जिसके साथ एक सायरन वाला सेंसर लगा होगा.

जैसे ही पंखे में 20 किलों से ज्यादा का वजन लटकाया जायेगा इसका सायरन बज उठेगा. जिससे आसपास के लोगों को पता चल जायेगा कि कोई आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. ऐसा पंका होस्टलों के सभी कमरों में लगाया जाने वाला है.

बता दें कि कोटा में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के लिये देशभर के छात्र-छात्रायें कोचिंग करने के लिये जाते हैं. यह देखा गया है कि असफल होने पर निराशा से भरे युवा आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं.

दरअसल, यह एक सामाजिक-मानसिक समस्या है परन्तु नई तकनीक के द्वारा इसमें रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

suicide,आत्महत्या,कोटा,प्रतियोगी परीक्षा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!