सरगुजा

इंटरनेट से अनारक्षित टिकट की सुविधा

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा से झारखंड के बरवाडीह तक रेल लाइन पर रेल बजट में चुप्पी से स्थानीय लोगों को निराशा हुई है. अंबिकापुर में इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम बरवाडीह रेल लाइन को लेकर मोदी सरकार के बजट में कोई न कोई प्रावधान होगा. लेकिन बजट में इस पर चुप्पी है.

हालांकि युवा और महिलाएं इस बजट से खुश हैं. जोड़ा पीपल इलाके की गृहणी सुगंधा देवी का कहना था कि अब पोस्ट ऑफिस से भी टिकट मिलेगी तो इससे बहुत राहत मिलेगी.

सत्ती पारा के संजय वर्मा कहते हैं- “अब आप घर के नजदीक किसी भी पोस्ट ऑफिस से ट्रेन का टिकट बुक करा सकेंगे. प्लेटफॉर्म का टिकट लेने के लिए भी अब आपको स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. इसी तरह आप इंटरनेट से प्लेटफॉर्म टिकट पा सकेंगे. यह बड़ी सुविधा है.”

अपने व्यापार के सिलसिले में कई बार आसपास के इलाके में जाने वाले संजय सिंह का कहना था कि अब अनारक्षित टिकट के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट से अनारक्षित बुक करा सकते हैं, यह यात्रियों के लिये सबसे बड़ी राहत है.

error: Content is protected !!