राष्ट्र

गोरखपुर में दो आतंकवादी गिरफ्तार

गोरखपुर | एजेंसी: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गोरखपुर रैली को निशाना बनाने वाले थे. इनके निशाने पर कुछ अन्य प्रमुख नेताओं की चुनावी रैलियां भी थीं.

पाकिस्तान के मुल्तान निवासी बरकत और मुजम्मिल को एटीएस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था. ये दोनों आत्मघाती आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां पहले से गिरफ्तार एक आतंकवादी तहसीन अख्तर से मिली जानकारियों के आधार पर हुई. तहसीन उर्फ मोनू को बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक राजीव सभरवाल ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की. उन्हेंने हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया. पुलिस गिरफ्तार आतंकवादियों को लखनऊ एटीएस मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों आतंकवादी पिछले एक सप्ताह से नेपाल में छिपे हुए थे और वहीं से गोरखपुर आए थे.

error: Content is protected !!