देश विदेश

इराक में बने रहेंगे अमरीकी सैनिक

वाशिंगटन| समाचार डेस्क: इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास तथा वहां अमेरिकी कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए करीब 275 अमेरिकी सैनिक वहां मौजूद रहेंगे. यह निर्णय इराक में इस्लामिक आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों और बगदाद की ओर उनके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस को लिखे एक पत्र में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन सुरक्षा बलों को बगदाद में रखा जाएगा, उनकी तैनाती रविवार से शुरू कर दी गई है. इसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों तथा संपत्ति की रक्षा करना है. ये आवश्यकता पड़ने पर इस्लामिक आतंकवादियों से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ओबामा ने पत्र में कहा है, “ये सुरक्षा बल इराक में तब तक मौजूद रहेंगे, जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि वहां सुरक्षा हालात सामान्य हो गए हैं और अब इन बलों की आवश्यकता नहीं है.”

error: Content is protected !!