पास-पड़ोस

सीपीएम ने मांगा राज्यपाल का इस्तीफा

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश सीपीएम ने व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुये राज्यपाल का इस्तीफा मांगा है. इसी के साथ कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी इस्तीफा दे देना चाहिये. सीपीएम ने अब तक कई सबूत मिटा देने के भी आरोप लगाये हैं.

मध्य प्रदेश सीपीएम ने एक विज्ञप्पति के माध्यम से कहा है कि, “सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापमं और उससे जुडी मौतों पर सीबीआई जांच का आदेश देकर एकदम उचित हस्तक्षेप किया है. इससे इन्साफ की थोड़ी बहुत उम्मीद जागी है, हालांकि इस बीच जैसा कि नम्रता डामोर और डॉ साकल्ले के बारे में उजागर हुए तथ्यों से सामने आया है, एसटीएफ-एसआईटी और शिवराज सरकार काफी अधिक सबूत मिटा चुकी है.”

सीपीएम को विश्वास है कि 2 जी और अन्य घोटालों की तरह इस मामले में भी सर्वोच्च न्यायालय विशेष दल का गठन करेगा और उसकी निरंतर निगरानी करेगा.

इसी का साथ मध्य प्रदेश सीपीएम ने मांग की है कि राज्यपाल रामनरेश यादव को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

error: Content is protected !!