विविध

महिलाएं होतीं हैं दीर्घायु

टोरंटो | एजेंसी: एक शोध में यह बात सामने आई है कि बुजुर्ग लोग ज्यादा समय तक जी रहे हैं और उनमें भी महिलाएं तो करीब सौ साल तक जी रही हैं. टोरंटो स्थित इंस्टीट्यूट फॉर क्लीनिकल इवेल्युएटिव साइंसेज एंड वूमेंस कॉलेज अस्पताल के मुताबिक, ओंटारियो में पिछले 15 वर्षो में सौ साल तक जीने वालों की संख्या में 70 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है. महिलाओं में 85 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शतायु या उससे भी अधिक उम्र की हैं.

वूमेंस कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड आईसीईएस के वैज्ञानिक पाउला रोछोन ने कहा, “अधिक उम्र वाली महिलाएं स्वास्थ्य और सामाजिक देखरेख के संबंध में हमें चुनौतियां देती हैं.”

अमरीकन जेरिएट्रिक्स सोसायटी की पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया कि शोधकर्ताओं ने पिछले 15 वर्षो की आबादी में से 65 वर्षीय और उससे अधिक की उम्र वाले करीब 18 लाख व्यक्तियों को आंका.

ओंटारियो में सौ वर्ष से अधिक वर्ष तक जीने वालों का 1995 का आंकड़ा 1,069 वर्ष 2010 में बढ़कर 1,842 हो गया. मतलब इस अवधि के दौरान इसमें 72.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!