विविध

महिलाएं ऑनलाइन उपहार खरीदने में आगे

मुंबई | एजेंसी: इस वेलेंटाइन्स डे पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं बड़ी संख्या में अपने साथी के लिए उपहार चुन रही हैं.

एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि पिछले 30 दिनों में ही पुरुषों से ज्यादा महिलाएं अपने साथियों के लिए वेलेंटाइन्स डे उपहार चुन रही हैं. गूगल ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया, जिसमें पता लगाया गया कि इस वेलेंटाइन्स डे को मनाने के बारे में लोगों की क्या योजनाएं हैं.

सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि पुरुष अपने साथी के लिए ऑनलाइन उपहार चुनने के मामले में महिलाओं से पीछे हैं. इस शुक्रवार को वेलेंटाइन्स डे है.

उपहारों की बात करें तो ज्यादातर मामलों में लोग अपने साथी को फूल, चॉकलेट और केक उपहार में देना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार लोगों को घड़ियां, परफ्यूम, वॉलेट, टैबलेट्स, कपड़े और बैग का भी चुनाव करते देखा जा रहा है.

गूगल सर्च के सर्वेक्षण के मुताबिक, इस बार ज्यादातर लोग वेलेंटाइन्स डे पर अपने साथी के साथ फिल्म देखने जाने की योजना बना रहे हैं. फिल्मों में भी लोगों की पहली पसंद इसी दिन प्रदर्शित हो रही ‘गुंडे’ है. उसके बाद पिछले सप्ताह आई ‘हंसी तो फंसी’ और तीसरे नम्बर पर ‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ है.

फिल्म के अलावा कई जोड़े कैंडलनाइट डिनर, पब, बार और घर पर साथी के साथ समय बिताने की योजना बना रहे हैं.

error: Content is protected !!