देश विदेश

पाकिस्तान ने रिहा किये 365 भारतीय कैदी

नई दिल्ली | एजेंसी: पाकिस्तान सद्भावना के तौर पर बाघा सीमा से 365 भारतीय कैदियों की रिहा किया. इन रिहा किये जाने वाले कैदियों में 340 भारतीय मछुआरे हैं. रिहा किए गए सभी कैदी अपनी सजा काट चुके हैं.

अगस्त माह के शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-काश्मीर के पुंछ इलाके में घुसकर 5 भारतीय सैनिकों की हत्या कर दिया था. उसके पश्चात् से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गयें हैं.

दक्षिण सिंध प्रांत के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मलीर जेल से 329 कैदियों को रिहा किया गया है जबकि आठ किशोरों को लांधी स्थित यूथफुल ऑफेंडर होम से रिहा किया गया है. दोनों जेल सिंध की राजधानी कराची में स्थित हैं.

जेल अधीक्षक शुजा हैदर ने बताया कि मलीर जेल से एक भारतीय कैदी को रिहा नहीं किया जा सका क्योंकि उसकी नागरिकता के संबंध में कुछ विवाद है. ज्यादातर भारतीय मछुआरे हैं जिन्हें विवादित सर क्रीक पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

error: Content is protected !!