राष्ट्र

‘न तो पार्टी छोड़ूंगा, न तोड़ूंगा’

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: योगेन्द्र यादव ने बुधवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी छोड़ने जा रहें हैं. उन्होंने पार्टी में जारी आंतरिक कलह की खबरों के बीच पार्टी बुधवार को कहा कि वह न तो पार्टी को तोड़ेंगे और न ही छोड़ेंगे. उन्होंने हालांकि आप संयोजक पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा की पेशकश पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. योगेंद्र यादव ने आप के वरिष्ठ नेताओं में बढ़ी तकरार को लेकर आ रही खबरों के बीच बुधवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले कहा कि पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के कई संदेश आ रहे हैं, जिनमें नेताओं से एकजुट रहने की अपील की गई है.

21 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले योगेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे भरोसा है कि शाम में हम आपको यह बताने में सफल रहेंगे कि हम एक कदम आगे बढ़े हैं न कि पीछे.”

योगेंद्र यादव ने पार्टी में सुधार के संकेत देते हुए ट्विटर पर लिखी अपनी बात दोहराते हुए कहा, “न तोड़ेंगे, न जोड़ेंगे. सुधरेंगे और सुधारेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!