ताज़ा खबरदेश विदेश

योगी ने 626 पुलिसवालों का किया तबादला

लखनऊ | संवाददाता: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है.

मंगलवार को उन्होंने एक साथ 626 पुलिस वालों का तबादला कर दिया. इनमें से अधिकांश पुलिस वाले ऐसे थे, जिनके खिलाफ कहीं न कहीं जांच चल रही थी या किसी मामले में उनके खिलाफ शिकायत थी.

उत्तरप्रदेश में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के 338 पदों से जिन लोगों को मैदानी इलाकों से हटा कर दूसरी जगह भेजा गया है, उसके खिलाफ वसूली, गुंडागर्दी, झूठे मामलों में फंसाने या पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने के आरोप हैं.

उत्तर प्रदेश में अपराध एक बड़ा मुद्दा रहा है और पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार आपराधिक तत्वों पर लगाम लगा पाने में असफल रहे हैं. मंगलवार को पुलिसकर्मियों की इतनी बड़ी संख्या में तबादले को पुलिस महकमे में एक बड़े सुधार की तरह देखा जा रहा है. लेकिन संकट ये है कि योगी आदित्यनाथ के साथ भी ऐसे फौज-फटाकों की भरमार है, जो आपराधिक मामलों के आरोपी रहे हैं.

योगी सरकार ने मंगलवार को ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 41 अफसरों का भी तबादला किया है. पिछले पखवाड़े भर में वरिष्ठ अधिकारियों का यह दूसरा बड़ा तबादला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!