पास-पड़ोस

बजी बिहार चुनाव की रणभेरी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बुधवार दोपहर को बजी. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में पूरा होने की घोषणा की. प्रथम चरण का मतदान 12 अक्टूबर को, जबकि अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर को होगा. मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां कहा, “आदर्श आचार संहित तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.”

कुल 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान का प्रथम चरण 12 अक्टूबर, दूसरा चरण 16 अक्टूबर, तीसरा चरण 28 अक्टूबर, चौथा चरण एक नवंबर, जबकि पांचवां और अंतिम चरण पांच नवंबर को संपन्न होगा.

उल्लेखनीय है कि बिहार में कुल 243 विधानसभा की सीटें हैं जिनमें से 38 अनुसूचित जाति के लिये तथा 2 जन जाति के लिये सुरक्षित है. बिहार में कुल 6 करोड़ 68 लाख 26 हजार 658 मतदाता हैं. इस चुनाव में 62,779 मतदान केन्द्रों में मतदान होंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग जरूरत के मुताबिक कुछ जिलों में पुलिस पर्वेक्षक तैनात कर सकता है. ये पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस अधिकारी होंगें. इसके अलावा माइक्रो पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की जायेगी.

error: Content is protected !!